शंखवानी डॉट कॉम
बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के पूर्व प्रमुख और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी 74 वर्षीय आचार्य किशोर कुणाल का रविवार की सुबह पटना में हृदयाघात से निधन हो गया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल में सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उस समय अस्पताल में उनके बेटे सायन कुणाल और पुत्रवधू एवं समस्तीपुर से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद थीं।
जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार सोमवार को अपराह्न करीब दो बजे हाजीपुर (वैशाली जिला) में उनके पैतृक स्थान पर होगा। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
राजभवन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष एवं महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के पटना स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही, उन्होंने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
कुणाल (74) ने पटना के महावीर मंदिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल समेत नौ चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की। उन्होंने बिहार के पूर्वी चंपारण में विराट रामायण मंदिर के निर्माण का बीड़ा भी उठाया और 20 जून, 2023 को इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ । कुणाल के प्रयास से गत 12 दिसंबर को बच्चों के इलाज के लिए देश के पहले कैंसर अस्पताल महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
बिहार : नहीं रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल, 74 साल में ली अंतिम सांस
