भारत ने इंग्लैंड को चैथे टी20 में 15 रन से हराया, सीरीज पर 3-1 से बनाई अजेय बढ़त, हर्षित राणा ने किया कमाल

Demo
01 Feb 2025
Sports

शंखवानी डॉट कॉम
भारत ने इंग्लैंड को पुणे में खेले गए रोमांचक चैथे टी20 मुकाबले में 15 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से अजेय बढ़त बना ली।
आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 182 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला गेंदबाजों के दम पर जीत लिया
पुणे में खेले गए मैच में हर्षित राणा ने अहम भूमिका निभाई। राणा ने इंग्लैंड के तीन विकेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर भारत को निर्णायाक जीत दिलाई। हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया। असल में शिवम दुबे बल्लेबाजी के दौरान अपनी हेलमेट पर चोट खा बैठे थे। जिसके बाद शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। इस तरह हर्षित राणा ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। राणा ने अपने स्पेल से बाजी पलट दी।
राणा ने अपने पदार्पण मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से सबकों प्रभावित किया। राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। राणा ने लियम लिविंगस्टोन के अलावा जैकब बैथल और जैमी ओवरटन का अहम विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और बेन डकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। साल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए। जबकि डकेट ने 39 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर सस्ते में आउट हो गए। हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टन और बेथेल कुछ खास नहीं कर सके।
इससे पहले भारत की शुरुआत खराब हुई थी। संजू सैमसन महज एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम का स्कोर सम्मानजनक ले गए।
पांड्या ने 30 गेंद में 53 रन की पारी खेलीं। वहीं बाएं हाथ के दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 29 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 30 रन का योगदान दिया।
साकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए।